प्रदेश के 26 जिलों में लंपी वायरस का कहर,12000 से ज्यादा गायों में फैला संक्रमण

Lumpy virus havoc in 26 districts of the state, infection spread in more than 12000 cows

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Lumpy virus infection spread in more than 12000 cows : भोपाल :मध्य प्रदेश में लगातार लंपी वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ती ही जा रही है। वही इस बीमारी से बचाव के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग वेक्सीन को बढ़वा देने का प्रयास कर रहे है। आपको बता दें कि इस बीमारी की चपेट में अभी तक प्रदेश के 26 जिले आ चुके है। प्रदेश में 12000 से ज्यादा गाय इस बीमारी से प्रभावित है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 14 लाख वेक्सीन की मांग की है। वही इस बीमारी का प्रकोप वन्य क्षेत्रों में भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े: सुहागरात से पहले दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, दुल्हन दे गई गच्चा, मचा बवाल

सीएम ने जारी किए टोल फ्री नंबर

Lumpy virus infection spread in more than 12000 cows : प्रदेश में इस बीमारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वायरस पर कंट्रोल के लिए भोपाल में स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पशु पालक के लिए टोल फ्री नंबर 1962 और 0755-2767583 भी जारी किये है। जिसके जरिये पशु पालक को इस बीमारी से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी दे सके।

यह भी पढ़े: Surajpur Girl Dead Body : मदरसे में फांसी पर लटकी मिली छात्रा | पुलिस की तफ्तीश में कई खुलासे

इन 26 जिलों के गोवंश की रिपोर्ट लंपी पॉजिटिव

Lumpy virus infection spread in more than 12000 cows ; प्रदेश के रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, खंडवा, इंदौर, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, राजगढ़, नर्मदापुरम, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर। आदि जिलें इस बीमारी के चपेट में है . इसके साथ ही आपको बता दे कि लंपी वायरस का पहला मामला राजस्थान में पाया गया था। इसके बाद इस बीमारी ने मध्य प्रदेश में दस्तक दी। प्रदेश में इस वायरस का पहला मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया था।