पूरे संभाग में बरस रहा लंपी वायरस का कहर, लगातार हो रही पशुओं की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप

Lumpy virus wreaking havoc in the entire division, due to the continuous death of animals, there was a stir in the administration

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Lumpy virus wreaking havoc in the entire division; ग्वालियर: मध्यप्रदेश के जिलें इन दिनों लंपी वायरस से ग्रसित है। जहां प्रशासन लगातार बचाव को लेकर एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। वही दूसरी तरफ लंपी बीमारी भी अपने पैर पसारने में पीछे नहीं है । अभी तक इस बीमारी ने इंदौर शहर के कई जिलों और गांव के पशुओं को अपना शिकार बनाया है। तो वही अब मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा पर अभी तक लंपी बीमारी की वजह से 5 गायों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल में अभी तक 576 पशु लंपी वायरस की चपेट में आ चुके है। जिनके इलाज के लिए बंधौली गौशाला में लंपी ग्रसित पशुओं के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहा पर लंपी वायरस पीड़ित गायों को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही बीते शुक्रवार तक जिले में 20210 से ज्यादा पशुओं को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही बचाव के लिए सीएम ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। ताकि पशुपालकों तक इस बीमारी से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाया जा सके। वही इस बीमारी से बचाव के लिए लगातरा भारी तदाद में प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: किफायती कीमत में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने कमा सकेंगे मोटी रकम