झाबुआ, 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ कस्बे में सोमवार को एक मेले में झूला चलते समय टूटकर गिर गया जिससे एक विद्यालय की 13 छात्राओं समेत 14 बच्चे घायल हो गए। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
जिलाधिकारी नेहा मीना ने संवाददाताओं को बताया कि झाबुआ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास आयोजित ‘महाराज नो मेलो’ (महाराज का मेला) में ‘ड्रैगन झूला’ चलते वक्त अचानक टूटकर गिर गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के घायलों में इस विद्यालय की 13 बालिकाएं और एक बालक शामिल हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
मीना ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात के बाद बताया,‘‘दो बालिकाएं ज्यादा चोट आने की शिकायत कर रही हैं। उनके स्वास्थ्य पर चिकित्सक निगाह रख रहे हैं। जरूरत पड़ने पर दोनों बालिकाओं को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भेजा जाएगा।’’
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन के एक दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है और यदि झूले को अनुमति देने के मामले में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चश्मदीदों ने बताया कि विद्यालय के बच्चों से खचाखच भरा ‘ड्रैगन झूला’ तेजी से ऊपर से नीचे आते वक्त अचानक टूटकर गिर गया और चीख-पुकार शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि मेले में आए लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजने में प्रशासन की मदद की।
भाषा हर्ष
राजकुमार
राजकुमार