ब्रह्मपुर (ओडिशा), 19 जनवरी (भाषा) ओडिशा के गजपति जिले में सोमवार को एक ऑटो रिक्शा लगभग 10 फुट गहरी खाई में गिर गया जिससे कम से कम 17 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मोहना पुलिस थाना क्षेत्र के जारौ घाट के पास हुई, जब वाहन सड़क किनारे बिजली के एक खंभे से टकराकर पलट गया और ढलान से नीचे गिर गया।
चालक समेत सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय ऑटो रिक्शा में 17 लोग सवार थे।
भाषा अविनाश माधव
माधव