मप्र : पतंग के धागे से 16 वर्षीय लड़के की मौत, परिजनों का आरोप-‘प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान’

मप्र : पतंग के धागे से 16 वर्षीय लड़के की मौत, परिजनों का आरोप-‘प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान’

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 08:49 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 30 नवंबर (भाषा) इंदौर में रविवार को पतंग के मांझे से गला कटने के कारण 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल चला रहे गुलशन (16) का गला अचानक सामने आए पतंग के मांझे से कट गया।

उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब गुलशन रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य की सैर के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ घर लौट रहा था।

मरकाम ने बताया कि हादसे में बुरी तरह घायल नाबालिग लड़के को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

गुलशन की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

उनका आरोप है कि प्रतिबंधित ‘चीनी मांझे’ (नायलॉन का तीखा धागा) के कारण इस लड़के की जान गई।

इस आरोप पर थाना प्रभारी मरकाम ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और तमाम पहलुओं पर घटना की जांच जारी है।

चश्मदीदों ने बताया कि गुलशन के गले में पतंग का मांझा फंसने के बाद मोटरसाइकिल पर उसके पीछे बैठे दो दोस्तों ने धागे को हटाने का प्रयास किया लेकिन धागा मजबूत होने के कारण वे उसे हटा नहीं सके।

उन्होंने बताया कि तीखे धागे की जकड़ से गुलशन को बचाने के प्रयास में उसके दोनों दोस्तों की उंगलियां चोटिल हो गईं।

नायलॉन से बना या कुचले हुए कांच से लेपित मांझा इतना तीखा होता है कि इससे जानलेवा घाव हो सकता है। प्रतिबंधित होने के बावजूद पतंगबाजी के शौकीन इस मांझे को अपने प्रतिद्वंद्वियों की पतंग काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र