उज्जैन, पांच सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में शुक्रवार को ‘गणेश सवारी’ के दौरान दो समूहों के बीच झांकी को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव हो गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर महिदपुर कस्बे में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया, ‘‘सुबह ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) का जुलूस निकला था, जिसके बाद ‘गणेश सवारी’ निकाली गई। गणेश सवारी में एक झांकी को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसे अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने मौके पर सुलझा लिया। हालांकि, इसके बाद फकीर मोहल्ले में पुलिस पर पथराव किया गया।’
शर्मा ने बताया, ‘‘स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया। फिलहाल इलाका शांत है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में एक पुलिस दल तैनात किया गया है और रात में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी भी तैनात की जाएगी।’
उन्होंने बताया कि आरएएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक विशेष इकाई है जिसे दंगों, सांप्रदायिक हिंसा और नागरिक अशांति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
एसपी शर्मा ने बताया कि जुलूस के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और घटना में लिप्त लोगों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों ने गणेश सवारी में शामिल एक झांकी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें कथित रूप से ‘‘लव जिहाद’’ को दर्शाया गया था।
‘लव जिहाद’ शब्द का प्रयोग दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिम पुरुषों पर हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर विवाह करने और धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का आरोप लगाने के लिए करते हैं।
भाषा सं दिमो खारी
खारी