मप्र: मुख्यमंत्री यादव ने हरदा छात्रावास में लाठीचार्ज के मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की

मप्र: मुख्यमंत्री यादव ने हरदा छात्रावास में लाठीचार्ज के मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 08:11 PM IST

भोपाल, 16 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों हरदा में करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के एक छात्रावास में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर किए गए लाठीचार्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पिछले दिनों धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरदा में विरोध प्रदर्शन किया था।

ऐसा आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने छात्रावास के विद्यार्थियों पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया था।

विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र