मप्र : किसानों के प्याज फेंकने को लेकर कृषि मंत्री कंषाना के बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोला
मप्र : किसानों के प्याज फेंकने को लेकर कृषि मंत्री कंषाना के बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोला
इंदौर, नौ दिसंबर (भाषा) उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों द्वारा प्याज फेंके जाने को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के ताजा बयान पर कांग्रेस ने मंगलवार को हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों का अपमान किया है।
उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान किसानों द्वारा सड़क पर प्याज फेंके जाने के सवाल पर कंषाना ने खजुराहो में संवाददाताओं से कहा,‘‘देखिए, प्याज हॉर्टिकल्चर (उद्यानिकी) का मसला है। फिर भी मैं कृषि मंत्री होने के नाते कह रहा हूं कि (प्याज की) आवक अच्छी हुई है, इसलिए फेंक रहे हैं न…कांग्रेस के राज में तो प्याज होती नहीं थी। किसानों को पानी मिलता नहीं था, तो प्याज नहीं होती थी।’’
कृषि मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘कंषाना का यह बयान किसानों के साथ धोखा है। यह किसानों का अपमान है। किसानों को सरकार की गलत नीतियों के कारण प्याज फेंकने पड़े हैं।’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथित हठधर्मिता और अहंकार इस दल को नेस्तनाबूद कर देगा और किसान उन्हें सही समय पर सबक सिखाएंगे।
मशहूर पर्यटन स्थल खजुराहो में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक को सरकारी फिजूलखर्ची बताते हुए पटवारी ने पूछा कि ऐसे आयोजनों से भला जनता को क्या फायदा हो रहा है?
उन्होंने दावा किया,‘‘प्रदेश सरकार ने सूबे के हरेक व्यक्ति को 60 हजार रुपये के कर्ज में डाल दिया है। यह सरकार हर दिन 165 करोड़ रुपये का कर्ज लेती है।’’
भाषा हर्ष
संतोष
संतोष

Facebook



