मध्यप्रदेश में आज मिले 9451 नए कोरोना मरीज, 7 संक्रमितों ने तोड़ा दम, एक्टिव केस की संख्या 70 हजार के पार
मध्यप्रदेश में आज मिले 9451 नए कोरोना मरीजः Madhya Pradesh corona update, 9451 new corona patients found today
भोपालः Madhya Pradesh corona update मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। मध्यप्रदेश में आज आज 9451 कोरोना मरीज मिले है। दूसरी ओर विभिन्न अस्पतालों और होमआइसोलेशन से आज 8467 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। प्रदेश में आज 07 मरीज की मौत हुई है।.
Madhya Pradesh corona update स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज मिले मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 9 लाख 14 हजार 195 लोग कोरोना की जद में आए है। वहीं अब तक 8 लाख 32 हजार 742 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हजार 870 हो गई है। राज्य में अब तक अब तक 10 हजार 583 संक्रमितों की मौत हुई है।
वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में आज 95 हजार 966 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक 10 करोड़ 88 लाख 44 हजार 345 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Facebook



