MP IAS Transfer: एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई विभागों के सचिव बदले, इन संभागों के आयुक्तों के साथ 26 IAS अफसरों का ट्रांसफर

एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई विभागों के सचिव बदले, Madhya Pradesh IAS Transfer News, Read Full News

MP IAS Transfer: एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई विभागों के सचिव बदले, इन संभागों के आयुक्तों के साथ 26 IAS अफसरों का ट्रांसफर
Modified Date: January 18, 2026 / 09:18 pm IST
Published Date: January 18, 2026 9:16 pm IST

भोपालः MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों के तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी सूची के अनुसार आईएएस शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अध्यक्ष, राजस्व मंडल नियुक्त किया गया है। उनके इस पदस्थापन को शासन स्तर पर एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

MP IAS Transfer: 1996 बैच के आईएएस अधिकारी उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दायित्व से स्थानांतरित कर अब उन्हें प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग बनाया गया है। वहीं 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष गडपाले को सचिव, ऊर्जा विभाग एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर से हटाकर प्रबंध संचालक, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी तथा सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण राठी को आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल के पद से हटाकर आयुक्त, आदिवासी विकास, भोपाल नियुक्त किया गया है।

 ⁠

IAS Transfer 18thJan2026 by Deepak Sahu

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।