इंदौर, 17 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण की गतिविधियों का खुलासा करते हुए बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सोनगिर गांव में 10,000 वर्ग फुट में फैले फार्म हाउस में सुतली बम बनाने का अवैध कारखाना संचालित किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि इस फार्म हाउस को राहुल अग्रवाल (43) ने एक व्यक्ति से किराये पर लिया था और इसमें अवैध तौर पर पटाखे बनाए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मौके से बड़ी तादाद में तैयार सुतली बम और करीब 100 किलोग्राम बारूद के साथ ही दो मालवाहक वाहन जब्त किए गए हैं।
सांवेर पुलिस थाने के प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया,’अग्रवाल ने पंच डेहरिया गांव में भी अवैध शेड बनाकर पटाखों का भंडारण किया था। उसे गिरफ्तार किया गया है।’
उन्होंने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
हर्ष रवि कांत