Madhya Pradesh Politics : ‘राखी’ चुनाव वाली, क्यों बरपा है हंगामा? एक तस्वीर ने मचाया सियासी बवाल

Madhya Pradesh Politics : भगवान को चढ़ाई जा रही राखी में किसी सियासी शख्सियत की तस्वीर हो तो फिर बवाल तो मचेगा ही।

Madhya Pradesh Politics : ‘राखी’ चुनाव वाली, क्यों बरपा है हंगामा? एक तस्वीर ने मचाया सियासी बवाल

Madhya Pradesh Politics

Modified Date: September 1, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: September 1, 2023 10:42 pm IST

भोपाल : Madhya Pradesh Politics : रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधने से पहले पूजा-पाठ कर भगवान को भी रेशम की डोर चढ़ाई जाती है। लेकिन अगर भगवान को चढ़ाई जा रही राखी में किसी सियासी शख्सियत की तस्वीर हो तो फिर बवाल तो मचेगा ही। MP के इंदौर में भी ऐसा ही हुआ, जिसके बाद हिन्द रक्षक संगठन और परशुराम सेना आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: प्रदेश में चुनावी तपिश पुरजोर.. शराबबंदी पर दोनों सियासी पार्टियों में बीच शुरू हुई तकरार.. जानने के लिए देखिये ‘सरकार’..

Madhya Pradesh Politics : लोगों का ये गुस्सा भड़का है इस राखी की वजह है, जिसकी तस्वीर लिए ये पुलिस थाने के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क तक आ पहुंचे हैं। दरअसल, इस राखी के पीछे नजर आ रहा है एक सियासी मकसद। इस राखी के बीच में स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की दो फोटो लगी है। राखी में किसी की तस्वीर लगाने से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है, लेकिन बवाल तब मच गया, जब इस राखी को इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में हिंद रक्षक ग्रुप ने भगवान हनुमान को अर्पित करते हुए उनके सिर पर रख दी। परशुराम सेना ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि अन्नपूर्णा थाने में शिकायत कर FIR की मांग भी की। जिस पर पुलिस जांच की दुहाई दे रही है।

 ⁠

भाजपा विधायक के बेटे और हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ का कहना है कि उन्होंने राखी भगवान के चरणों में रखी थी। किसी ने उसे भगवान के सिर बांध दिया। फिर जब आपत्ति हुई, तो उन्होंने खुद हटवाया। मामले में परशुराम सेना की आपत्ति के बाद कांग्रेस भी घेरने लगी। बात बढ़ी तो एकलव्य गौड़ ने परशुराम सेना को कांग्रेस कार्यकर्ताओ की फौज बता दिया।

यह भी पढ़ें : War 2 Release Date : इस दिन लॉन्च होगी War 2, एक साथ नजर आएंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर 

Madhya Pradesh Politics : राखी लोगों की भावना से जुड़ा है और मंदिर आस्था से, इन दोनों के सियासी इस्तेमाल से हंगामा बरपा और चुनावी साल में जैसे-जैसे तारीखें करीब आती जाएंगी हर छोटी-छोटी बात पर बड़ी सियासी बिसात बिछती जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.