मप्र : राजस्व निरीक्षक भूमि माप के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
मप्र : राजस्व निरीक्षक भूमि माप के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
ग्वालियर, 23 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के एक निरीक्षक को एक ग्रामीण द्वारा खरीदी गई जमीन का माप करने और वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए उससे 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश मिश्रा ने बताया कि निरीक्षक दिलीप नागर को मंगलवार को ग्रामीण के आवास पर रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 16 अप्रैल को लोकायुक्त एसपीई से संपर्क किया था और बताया था कि राजस्व निरीक्षक ग्वालियर जिले के दादोरी गांव में भूमि से अतिक्रमण हटाने और उसका माप करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
मिश्रा के अनुसार, घाटीगांव के तहसीलदार ने शिकायतकर्ता द्वारा खरीदी गई भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे। उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक नागर को भूमि की पैमाइश करने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।
लोकायुक्त पुलिस में दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए एसपी ने बताया कि निरीक्षक ने 35 हजार रुपये में काम करने के लिए सहमति जताई और पांच हजार रुपये अग्रिम राशि ले ली।
उन्होंने बताया कि नागर को रिश्वत की शेष 30,000 रुपये की राशि लेते समय पकड़ा गया।
एसपी के मुताबिक, नागर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सं दिमो मनीषा पारुल
पारुल

Facebook



