छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), नौ अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने पराली जलाने के आरोप में सात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अमरवाड़ा तहसीलदार राजेश मरावी ने बताया कि इन किसानों ने जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए तीन अप्रैल को फसल काटने के बाद पराली जला दी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पटवारी की रिपोर्ट के बाद की गई जांच में पाया गया कि इन किसानों ने जानबूझकर पराली जलाई थी।
उन्होंने बताया कि कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके का दौरा किया और जांच की।
उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि हुई कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य प्राकृतिक कारण से नहीं लगी थी।
अधिकारी ने कहा कि इससे साबित होता है कि पराली को जानबूझकर जलाया गया।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत सात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि