मप्र: एसआईआर के कारण 22 साल बाद मां से मिला बेटा

मप्र: एसआईआर के कारण 22 साल बाद मां से मिला बेटा

मप्र: एसआईआर के कारण 22 साल बाद मां से मिला बेटा
Modified Date: January 10, 2026 / 11:42 pm IST
Published Date: January 10, 2026 11:42 pm IST

मंदसौर (मप्र), 10 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 22 साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद घर छोड़कर गए एक व्यक्ति का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कारण अपनी मां से पुनर्मिलन हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार राजस्थान में रह रहे विनोद उर्फ विनोद गैरी ने एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत उससे माता-पिता के निर्वाचन फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर मांगे गए।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए गैरी ने अपने पैतृक गांव की पंचायत से संपर्क किया। मामले की जानकारी मिलने पर उसकी मां ने बेटे की तलाश के लिए पुलिस से संपर्क किया।

 ⁠

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर नयी आबादी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस ने गैरी को राजस्थान के नागौर जिले में खोज निकाला, जहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय गैरी करीब 22 साल पहले पड़ोसी राज्य चला गया था और वहां एक निजी स्कूल में चपरासी के रूप में काम करने लगा।

गैरी ने मंदसौर के ही धंगर समुदाय की महिला पुष्पा से प्रेम विवाह किया था, जिसका दोनों परिवारों ने विरोध किया था।

इसके बाद वह पत्नी के साथ गांव छोड़कर नागौर में बस गया और परिवार से पूरी तरह संपर्क टूट गया। एक अधिकारी ने बताया कि गैरी का 21 वर्षीय बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है और 16 वर्षीय बेटी है।

नयी आबादी पुलिस गैरी और उसके बच्चों को मंदसौर लेकर आई, जहां 22 साल से अधिक समय बाद उसका अपनी मां से पुनर्मिलन हुआ।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में