सैनिकों की सुरक्षा की दुआ करने वाली पाक महिला का वीडियो साझा करने पर मध्यप्रदेश की शिक्षिका निलंबित

सैनिकों की सुरक्षा की दुआ करने वाली पाक महिला का वीडियो साझा करने पर मध्यप्रदेश की शिक्षिका निलंबित

सैनिकों की सुरक्षा की दुआ करने वाली पाक महिला का वीडियो साझा करने पर मध्यप्रदेश की शिक्षिका निलंबित
Modified Date: May 18, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: May 18, 2025 10:04 pm IST

भोपाल, 18 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर में एक सरकारी स्कूल की उस शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के लिए दुआ करने वाली पड़ोसी देश की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीहोर के जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर मेहतवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका शहनाज परवीन को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बजरंग दल की शिकायत और आष्टा के अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शिक्षिका ने अपने फेसबुक खाते पर ‘अल्लाह, पाकिस्तानी सैनिकों को सुरक्षित रखें’ लिखे एक वीडियो को साझा किया था।

तोमर ने बताया कि परवीन को एक सरकारी पत्र (निर्देश) के तहत निलंबित कर दिया गया, जिसमें सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को पोस्ट करने और साझा करने पर रोक लगाई गई है।

हालांकि, उन्होंने नियमों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

भाषा ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में