मप्र: सतना में बच्चों के एचआईवी संक्रमण मामले में ब्लड बैंक प्रभारी सहित तीन कर्मचारी निलंबित

मप्र: सतना में बच्चों के एचआईवी संक्रमण मामले में ब्लड बैंक प्रभारी सहित तीन कर्मचारी निलंबित

मप्र: सतना में बच्चों के एचआईवी संक्रमण मामले में ब्लड बैंक प्रभारी सहित तीन कर्मचारी निलंबित
Modified Date: December 19, 2025 / 01:00 am IST
Published Date: December 19, 2025 1:00 am IST

भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय अस्पताल में छह बच्चों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को ब्लड बैंक के प्रभारी और दो लैब तकनीशियन को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले की जांच के लिए मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) डॉ योगेश भरसट की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 16 दिसंबर को यह समिति गठित की थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवेन्द्र पटेल और दो लैब तकनीशियन – राम भाई त्रिपाठी और नंदलाल पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन मनोज शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मामले में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर शुक्ला को कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को खुलासा हुआ था कि सतना जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित छह बच्चे एचआईवी संक्रमित रक्त (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) चढ़ाए जाने से इस लाइलाज बीमारी के शिकार हो गए हैं। इनमें से एक के माता-पिता भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

यह सारे मामले इस साल जनवरी से मई के बीच सामने आए हैं और सभी पीड़ितों का एचआईवी प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है।

मामला सामने आने के बाद इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया था, जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की थी।

भाषा ब्रजेन्द्र

शफीक

शफीक


लेखक के बारे में