मप्र: जन्मदिन मनाकर देर रात घर लौट रहे युवकों की कार डंपर से टकराईं, तीन की मौत

मप्र: जन्मदिन मनाकर देर रात घर लौट रहे युवकों की कार डंपर से टकराईं, तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 05:36 PM IST

विदिशा (मध्यप्रदेश), 29 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में जन्मदिन मनाकर रविवार देर रात घर लौट रहे युवकों की एक कार रास्ते में खड़े एक डंपर से टकरा गई, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा थाना कुरवाई के अंतर्गत मेलुआ चौकी क्षेत्र में हुआ और घायलों का विदिशा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

विदिशा के पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और गंभीर रूप से घायल तीन युवकों का इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि देर रात यह हादसा मेलुआ चौकी क्षेत्र में हुआ, जिसमें कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई।

काशवानी ने कहा कि कार में सवार सभी लोग एक स्थानीय ढाबे में जन्मदिन मनाकर कुरवाई लौट रहे थे।

काशवानी ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान 21 वर्षीय अंकित साहू, 19 वर्षीय तन्मय शर्मा और 30 वर्षीय जगदीश साहू के रूप में हुई है जबकि विदिशा के राघवजी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश गोंड, अभियुम अहिरवार और तन्मय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़े डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया गया है, साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार का आधा हिस्सा डंपर के पिछले हिस्से में घुस गया।

उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन की सहायता से कार को निकाला गया और फिर स्थानीय लोगों की मदद से शवों तथा घायलों को निकाला गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान