मप्र: बिजली लाइन के संपर्क में आने से परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत

मप्र: बिजली लाइन के संपर्क में आने से परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 06:03 PM IST

बालाघाट (मप्र), 24 जून भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के देवलगांव गांव के पास मंगलवार को बिजली लाइन के संपर्क में आने से एक दंपत्ति समेत एक परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई।

लांझी थाना प्रभारी विभेदु टांडिया ने बताया कि यह घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई, जब पीड़ित देवलगांव में दुर्गा मंदिर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सेवक राम पंचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पंचे (28) और उनके चचेरे भाई भोजराज पंचे (28) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सड़क पर एक पेड़ की टहनी गिरी हुई थी और उस पर 11 केवी का ओवरहेड तार पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि तीनों तार के संपर्क में आ गए, जिससे यह भयानक हादसा हो गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को लांजी के अस्पताल पहुंचाया गया।

एसडीएम कमलचंद्र सिंहसर ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं में पीड़ितों के परिजनों को बिजली विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाता है।

भाषा सं दिमो अमित

अमित