Reported By: Amit Khare
,Panna Crime News/ Image Source : IBC24
Panna Crime News पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जसवंतपुरा गांव में स्थित एक खंडहर मकान से 4 वर्षीय मासूम बालक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे चचेरे भाई ने ही फिरौती के लालच में की थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
Panna Crime News जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दुर्गेश उर्फ सौरभ (4 वर्ष), पिता राजू कोरी के रूप में हुई है। दुर्गेश 9 दिसंबर को घर के पास से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर अमानगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस पिछले 15 दिनों से बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन 24 दिसंबर की सुबह गांव के ही एक खंडहर मकान में उसका शव बरामद हुआ।
Panna Crime News एडिशनल एसपी वंदना चौहान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान मृतक के चचेरे भाई पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने फिरौती वसूलने के इरादे से मासूम का अपहरण किया था, लेकिन जब बच्चा डर के मारे रोने लगा, तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने के कारण मासूम की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमानगंज अस्पताल भेजा और प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इन्हें भी पढ़ें:-