Reported By: Vikas Barman
,Katni Accident News/ Image Source : IBC24
Katni Accident News कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ ढलान पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मैहर जिले के ग्राम मन्तुलवा निवासी एक ही परिवार के सदस्य पथ लेकर विजयराघवगढ़ के ग्राम चोरी आए थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम चोरी रोड की ढलान पर चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
Katni Accident News हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कटनी जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पूजा सिंगरौली ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य घायल सदस्यों का उपचार जारी है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:-