मप्र: रायसेन जिले में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत

मप्र: रायसेन जिले में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत

मप्र: रायसेन जिले में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत
Modified Date: December 9, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:27 pm IST

रायसेन (मध्यप्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज में बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग पर लोहा मिल के पास हुई।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि द्वारका आदिवासी (25) और करन सिंह (22) की मौके पर मौत हो गई जबकि कीरतपुर निवासी सोमराज (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि सोमराज को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पर स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें सागर के मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

श्रीवास्तव ने कहा कि तीनों के शवों को मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में