उमरिया (मध्यप्रदेश), 29 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र से लगे एक गांव में सोमवार सुबह एक बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया और फिर एक घर के अंदर खटिए पर बैठ गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस और वन विभाग की टीम बेल्दी गांव में डेरा डाले हुए है और बाघ को निकालने के प्रयास में लगी है लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिल सकी।
एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में घुसने के बाद बाघ ने एक गाय पर हमला कर दिया और फिर दुर्गा प्रसाद द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति के घर में घुस कर खटिए पर बैठ गया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान 25 वर्षीय गोपाल कोल नाम के एक ग्रामीण ने बाघ को भगाने की कोशिश की तो बाघ ने उसके पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
उन्होंने बताया कि लोगों के शोर मचाने के बाद किसी तरह उसकी जान बची।
परिक्षेत्र अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और बाघ को पकड़ने या जंगल में खदेड़ने की कोशिश की जा रही है।
उधर, शाजापुर जिले में रविवार शाम दो स्थानों पर तेंदुए की दहशत देखी गई। इस बीच, एक मृत हिरण के अवशेष पाए जाने के बाद लोग और भी खौफजदा हो गए।
शाजापुर जिले की वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) हेमलता शाह ने बताया कि शुजालपुर के निकट ग्राम खेड़ा रिछोदा में ग्रामीणों ने नेवज नदी के किनारे खेतों के पास से एक तेंदुए जैसे वन्य प्राणी को जाते हुए देखा है और उसी क्षेत्र में एक हिरण का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले में एक अन्य स्थान पर भी तेंदुए के देखे जाने की सूचना ग्रामीणों से मिली है।
शाह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने और खेत में जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान