ईरान: मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी, सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया

ईरान: मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी, सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 10:40 PM IST

तेहरान, 29 दिसंबर (एपी) ईरानी रियाल के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने को लेकर राजधानी तेहरान और कई अन्य शहरों में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच ईरान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित खबर में ईरान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर पद से मोहम्मद रजा फरजीन के इस्तीफे की पुष्टि की गई है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब तेहरान और आसपास के शहरों में व्यापारियों और दुकानदारों ने सोमवार को लगतार दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में तेहरान में सादी स्ट्रीट और ग्रैंड बाजार के पास स्थित शुश इलाके तथा मध्य इस्फहान, दक्षिणी शिराज और उत्तर-पूर्वी मशहद सहित अन्य प्रमुख शहरों में आयोजित रैलियों में सैकड़ों लोगों को हिस्सा लेते देखा जा सकता है।

तेहरान के कुछ इलाकों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

चश्मदीदों के मुताबिक, प्रदर्शन में शामिल व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और अन्य से अभी ऐसा करने को कहा। अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएलएनए के अनुसार, कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा, जबकि कुछ ने अपनी दुकानें खुली रखीं।

रविवार को ईरानी रियाल की कीमत गिरकर 14.2 लाख ईरानी रियाल प्रति अमेरिकी डॉलर हो गई। सोमवार को यह 13.8 लाख ईरानी रियाल प्रति अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई।

एपी पारुल दिलीप

दिलीप