काशी से 4 गुना विशाल है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे उद्धाटन
काशी से 4 गुना विशाल है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे उद्धाटन! Mahakal Corridor of Ujjain is 4
दीपक यादव/उज्जैन। Mahakal Corridor of Ujjain उज्जैन में शिव का सबसे बड़ा दरबार महाकाल लोक तैयार हो चुका है। काशी कॉरिडोर से 4 गुना विशाल महाकाल कॉरिडोर का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे। इस कॉरिडोर से उज्जैन का कायाकल्प हो जाएगा।
Mahakal Corridor of Ujjain महाकाल कॉरिडोर की यात्रा नंदीद्वार से शुरु होती है। करीब 940 मीटर लंबे रास्ते को महाकाल पथ का नाम दिया गया है। महाकाल पथ में 25 फीट ऊंची दीवारों पर 52 भित्तीचित्रों के जरिए शिव सृष्टि और माता क्षिप्रा की पौराणिक गाथाएं बताई गई हैं।कॉरिडोर में पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी 190 प्रतिमाओं के जरिए शिव की अलौकिक कथा का दिव्य चित्रण किया गया है। महाकाल पथ पर लगे 108 स्तंभों में हरेक पर नटराज की एक अनूठी मुद्रा उकेरी गई है। महाकाल कॉरिडोर में देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है।
2019 में शुरू हुए महाकाल कॉरिडोर की लागत करीब 750 करोड़ रुपए है।इसमे मध्य प्रदेश सरकार ने 421 करोड़ और केंद्र सरकार ने 271 करोड़ रुपए दिए हैं। कॉरिडोर के पहले फेज में 316 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट को ऐसा बनाने की कोशिश की गई है कि ये सबके लिए केस स्टडी बने।
Read More: डांस कर रही लड़की के पीछे अंकल ने किया ऐसा हरकत, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा
12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे खास महाकालेश्वर में दुनिया का एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद अब इस पुण्यभूमि से श्रद्धालु अतुलनीय, अकल्पनीय और अविस्मरणीय यादें जीवभर के लिए साथ ले जाएंगे।

Facebook



