IFS officers Transfer News : वन विभाग में बड़ा फेरबदल.. 32 IFS अधिकारियों का किया गया तबादला, आदेश जारी
IFS officers Transfer News : बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। मप्र के वन विभाग ने 38 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं।
IPS Transfer News
भोपाल। IFS officers Transfer News : मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। मप्र के वन विभाग ने 38 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें भोपाल सहित 16 जिलों के डीएफओ बदले गए हैं। भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक का भी तबादला किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया गया है।




Facebook



