IPS Officers Transfer-Posting Update || Image- The Statesman file
भोपालः मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 3 IPS और 3 राज्य पुलिस सेवा के अफसर शामिल है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के के मुताबिक अनु बेनिवाल को अब एडिशनल SP ग्वालियर, सर्वप्रिय सिन्हा को एडिशनल SP सिंगरौली, आदित्य पटले को एडिशनल SP छतरपुर को बनाया गया है। इसके अलावा आशीष खरे को एडिशनल SP छिंदवाड़ा, रश्मि धुर्वे डाबर को AIG बालाघाट और मंजीत सिंह चावला को AIG इंदौर ग्रामीण बनाया गया है।
इन्हें भी पढ़ेंः-