Indian Railway News : चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी। Malwa Superfast train suddenly split into 2 parts while moving
Indian Railway News
शाजापुर: Indian Railway News मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पीर उमरोद स्टेशन में कपलिंग टूटने से मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और चिल्लाने लगे। लोको पायलट में जैसे-तैसे ट्रेन को रोका। लोको पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
Indian Railway News मिली जानकारी के अनुसार मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से कटरा जा रही है। जैसे ही ट्रेन मक्सी रेलवे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद पीरउमरोद रेलवे स्टेशन पहुंची, अचानक कपलिंग टूट गया और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गया। लोको पायलट में जैसे-तैसे ट्रेन को रोका। डिब्बों के अलग होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक घंटे से ट्रेन पटरी पर खड़ी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर सुधार में जुट गई है।
Read More : हाथों का ये निशान चमकाएगा आपकी किस्मत, चुटकी बजाते ही हर काम में मिलेगी सफलता
बता दें कि बीते दिनों रतलाम-नीमच रेलखंड पर मंदसौर व पिपलियामंडी स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। मालगाड़ी के डिब्बों के बीच कपलिंग टूटने से लगभग 17 डिब्बे ट्रेक पर ही छूट गए थे। वहीं लोको पायलट इंजन व बाकी डिब्बों के साथ पिपलियामंडी पहुंच गए। बाद में मंदसौर तरफ से भेजे गए इंजन के जरिये बीच ट्रैक पर खड़े डिब्बों को मंदसौर ले जाया गया।

Facebook



