कुख्यात बदमाश के भाई के मकान पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, इस मामले पर की कार्रवाई
Mama's Bulldozer: जबलपुर में कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर मामा का बुल्डोजर चला है, action on this matter
जबलपुर। Mama’s Bulldozer: मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर मामा का बुलडोजर बदमाशों पर तेजी से चल रहा है। आज जबलपुर में कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर मामा का बुल्डोजर चला है। बताया जा रहा है कि ये मकान अवैध रुप से अतिक्रमण कर बनाया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बेटी ने लगवाई वैक्सीन, तो बौखलाए पिता ने किया ये काम, जानें क्या है मामला
Mama’s Bulldozer: दरअसल, ओमती इलाके में बने अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर अतिक्रमण विभाग ने कार्रवाई की है। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। बता दे कि अब्दुल रज्जाक के खिलाफ अभी तक अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस हो कर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज है।

Facebook



