Reported By: Devendra Kumar Raidas
,मंडलाः Mandla News जिले के कटरा क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम की तस्वीर और भी स्पष्ट कर दी है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान बंद होने से ठीक पहले दुकानदार ज्वेलरी से भरा बैग अपने कर्मचारी को सौंपता है, जिसे गाड़ी में रखने के लिए भेजा जाता है।
Mandla News इसी दौरान अचानक मंकी कैप पहनकर पहुंचे चार हथियारबंद लुटेरे कर्मचारी से बैग छीन लेते हैं और पलभर में दो लुटेरे दुकान के अंदर घुस जाते हैं। अंदर आते ही वे काउंटर में रखे ज्वेलरी बॉक्स समेटने लगते हैं। दुकानदार हिम्मत दिखाते हुए उनका सामना करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी लुटेरे फायरिंग कर देते हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दुकान के अंदर गोलियां चलती हैं और इस फायरिंग में दुकान संचालक को 3 से 4 गोलियां लगती हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आभूषणों के बॉक्स उठाकर मौके से फरार हो जाते हैं।
घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि लुटेरों की तलाश में अभी भी टीमें खाली हाथ हैं। स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।.