Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क आज से बंद, बफर जोन में जारी रहेगा सफारी का रोमांच, इस साल पहुँचे 2.58 लाख पर्यटक
कान्हा नेशनल पार्क आज से बंद, बफर जोन में जारी रहेगा सफारी का रोमांच...Kanha National Park: Kanha National Park closed from today, safari
Kanha National Park | image Source | IBC24
- कान्हा नेशनल पार्क 1 अक्टूबर तक बंद,
- इस साल पहुँचे 2.58 लाख पर्यटक,
- बफर जोन में जारी रहेगा सफारी रोमांच,
मंडला: Kanha National Park: देश ही नहीं, दुनिया भर में प्रसिद्ध मंडला जिले का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आज से पर्यटकों और पर्यटन गतिविधियों के लिए बंद हो गया है। पार्क अब 1 अक्टूबर 2025 को फिर से खुलेगा। हालांकि इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिया से लगे बफर जोन में पर्यटन जारी रहेगा। कोर एरिया में पार्क बंद रहने के दौरान पार्क प्रबंधन की नियमित गतिविधियाँ जारी रहेंगी।
Kanha National Park: पर्यटन की दृष्टि से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 16,000 अधिक पर्यटक आए हैं जिसमें लगभग 2,500 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। इस वर्ष कान्हा में कुल 2,58,000 पर्यटकों ने भ्रमण किया है।
Kanha National Park: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अपने बेहतर पार्क प्रबंधन और दुनिया में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके बारासिंघा को न केवल कान्हा में बल्कि देश के दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों में भी सफलतापूर्वक आबाद करने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान देशी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।

Facebook



