Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क आज से बंद, बफर जोन में जारी रहेगा सफारी का रोमांच, इस साल पहुँचे 2.58 लाख पर्यटक

कान्हा नेशनल पार्क आज से बंद, बफर जोन में जारी रहेगा सफारी का रोमांच...Kanha National Park: Kanha National Park closed from today, safari

Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क आज से बंद, बफर जोन में जारी रहेगा सफारी का रोमांच, इस साल पहुँचे 2.58 लाख पर्यटक

Kanha National Park | image Source | IBC24

Modified Date: June 30, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: June 30, 2025 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कान्हा नेशनल पार्क 1 अक्टूबर तक बंद,
  • इस साल पहुँचे 2.58 लाख पर्यटक,
  • बफर जोन में जारी रहेगा सफारी रोमांच,

मंडला: Kanha National Park:  देश ही नहीं, दुनिया भर में प्रसिद्ध मंडला जिले का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आज से पर्यटकों और पर्यटन गतिविधियों के लिए बंद हो गया है। पार्क अब 1 अक्टूबर 2025 को फिर से खुलेगा। हालांकि इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिया से लगे बफर जोन में पर्यटन जारी रहेगा। कोर एरिया में पार्क बंद रहने के दौरान पार्क प्रबंधन की नियमित गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

Read More : Teacher Murder Case: शादी के नाम पर बुलाया, फिर मार डाला, अनिरुद्धाचार्य महाराज की वायरल वीडियो से शुरू हुई थी शिक्षक इंद्र तिवारी मर्डर केस की पूरी कहानी

Kanha National Park:  पर्यटन की दृष्टि से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 16,000 अधिक पर्यटक आए हैं जिसमें लगभग 2,500 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। इस वर्ष कान्हा में कुल 2,58,000 पर्यटकों ने भ्रमण किया है।

 ⁠

Read More : Extramarital Affair Murder: आधी रात अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लेकिन हो गया ये बड़ा कांड, मामला जानकर पुलिस में रह गई दंग

Kanha National Park:  कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अपने बेहतर पार्क प्रबंधन और दुनिया में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके बारासिंघा को न केवल कान्हा में बल्कि देश के दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों में भी सफलतापूर्वक आबाद करने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान देशी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।