MANDALA NEWS/ image source: IBC24
Mandla News: मंडला: मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां नदी में लगे पानी के पंप को निकालते समय करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई।
Mandla News: घटना पिंडरई क्षेत्र के पास स्थित नदी किनारे हुई, जब दंपति खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पंप को बाहर निकालने पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नदी के किनारे लगाए गए पंप में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और मोटर निकालने के प्रयास में दोनों के शरीर को तेज करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपति ने जैसे ही मोटर को खींचना शुरू किया, तभी करंट का तेज झटका लगा और पति मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े। पत्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और वहीं गिर पड़ी।
घटना होते ही आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और स्थिति को समझने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने किसी तरह लकड़ी और सूखे कपड़ों की मदद से दोनों शवों को पानी और मोटर के संपर्क से अलग किया और बाद में शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए।
Mandla News: सूचना मिलते ही पिंडरई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि मोटर में करंट दौड़ रहा था और बिना सुरक्षा उपकरणों के उसे निकालने का प्रयास दंपति के लिए जानलेवा साबित हुआ।घटना के बाद गाँव में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और नमी वाले मौसम में बिजली उपकरणों को बिना सुरक्षा सावधानियों के न छुएं। फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच जारी है।