When the ambulance did not come, two women carried the pregnant woman to 108 vehicles with the help of their shoulders
मंडला। जिला मुख्यालय से सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने निकल कर आई है। जहां गर्भवती महिला को दो कंधो के सहारे करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 वाहन तक लाया गया है।
यह पूरा मामला मंडला जिले के निवास विकासखण्ड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कटंगसिवनी ग्राम पंचायत के मवई माल ग्राम का बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है, कि खराब सड़क होने की वजह से पीड़ित महिला के गांव तक 108 वाहन नहीं पहुंच पा रहा था, जिसके चलते गर्भवती महिला को करीब आधा किलोमीटर दूर तक दो महिलाओं के कंधे के सहारे 108 वाहन तक पहुंचाया गया है। जिसके बाद 108 से महिला को निवास समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गर्भवती महिला का उपचार जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें