धरती पर भक्ति की मिसाल, मां नर्मदा का जल लेकर बाबा केदारनाथ की ओर निकले मन्नूलाल, 31 जुलाई तक पूरा करेंगे 2650 किमी की पदयात्रा

MP News: धरती पर भक्ति की मिसाल, मां नर्मदा का जल लेकर बाबा केदारनाथ की ओर निकले मन्नूलाल, 31 जुलाई तक पूरा करेंगे 2650 किमी की पदयात्रा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 04:18 PM IST

MP News | Photo Credit: IBC24

अनूपपुर: MP News पवित्र और पुण्य सलला मां नर्मदा का एक भक्त उन्हें बाबा केदारनाथ से मिलाने के लिए पदयात्रा पर निकला है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले मन्नूलाल सेन कांवड़ में मां नर्मदा का जल लेकर 1 जून को मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक से रवाना हुए हैं। मन्नूलाल सेन ने बताया कि उन्हें इस पदयात्रा की प्रेरणा खुद मां नर्मदा ने स्वप्न में आकर दी थी।

Read More: Sister Becomes Brother’s Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

MP News मन्नूलाल के मुताबिक मां नर्मदा ने उन्हें स्वप्न में आकर बाबा केदारनाथ से मिलने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद उन्होंने इस लंबी और कठिन यात्रा पर जाने का फैसला किया। वे अकेले ही कांवड़ लेकर पदयात्रा पर निकले हैं। केदारनाथ तक की पदयात्रा में वे करीब 2650 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वे रोजाना 40 से 50 किलोमीटर चलते हैं। पुन्नूलाल ने बताया कि उनका लक्ष्य 31 जुलाई तक केदारनाथ पहुंचने का है। वे रात्रि विश्राम किसी मंदिर, धर्मशाला या किसी सार्वजनिक स्थल पर कर लेते हैं।

Read More: Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

मन्नूलाल इससे पहले भी कई धार्मिक स्थलों की पदयात्रा कर चुके हैं जिसमें अनूपपुर से अयोध्या की 850 किलोमीटर की यात्रा भी शामिल है। इसके अलावा वे 3960 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा भी कर चुके हैं।