यहां कमलनाथ और दिग्विजय सीएम से करते रहे मुलाकात, उधर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ने थामा बीजेपी का हाथ
Many MP Congress leaders join BJP बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल, विधायक रामेश्नर शर्मा ने कहा- काम बोलता है
Many MP Congress leaders join BJP
Many MP Congress leaders join BJP: भोपाल। मध्यप्रदेश में आगमी 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले नेता का दल बदलना चालू हो गया है। कई नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी का चुनाव से पहले ही साथ छोड़ रहे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि सीएम शिवराज आज भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों काई लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ने बीजेपी की सदस्यता ली।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा दामन
Many MP Congress leaders join BJP: इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कई घोषणाएं करते हुए, कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं सबसे बड़ी बात ये रही है कि भोपाल ग्रामीण से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए। जानकारी के मुताबिक इसमें 4 सरपंच समेत 3 पंचायतों के लोग बीजेपी में शामिल हुए। वहीं इस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लोग मोदी और शिवराज के काम से लोग प्रभावित हैं। बीजेपी में सभी का स्वागत हैं। जो पार्टी में शामिल हुए हैं, वो गांव के प्रमुख लोग थे और कांग्रेस के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे।
सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
Many MP Congress leaders join BJP: जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। वो लोग जो जमीनों पर कब्जा करते थे। दिग्विजय जैसे नेता और कांग्रेस की सरकार जिन्हें समर्थन देते थे। 21 हज़ार एकड़ जमीन गुंडों से हमने छुड़ाई है। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडों, बदमाशों के लिए वज्र जैसा कठोर किसी को छोड़ेंगे नहीं। गुंडों पर कार्रवाई की बात होती थी तो दिग्विजय रामधुन की बात करते थे। सीएम ने कहा सुन लो कमलनाथ और दिग्विजय गुंडों को छोड़ेंगे नहीं। गुंडो से छुड़ाई गई जमीन गरीबों को दी जा रही है। कमलनाथ के चुनावी वादों पर सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही ये कर्जा माफ करने और बातें करते हैं। ये वोट काटू लोग हैं।
ये भी पढ़ें- सरकार की नई योजना! रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपए की पेंशन, जल्दी करें ये काम

Facebook



