बारिश के कारण रद्द की गईं कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले जरूर चेक करें गाड़ी का नाम

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं, शिवपुरी-मोहाना के बीच जलभराव के कारण ट्रेन यातायात पर असर पड़ा है।

बारिश के कारण रद्द की गईं कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले जरूर चेक करें गाड़ी का नाम

train

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: August 3, 2021 10:26 am IST

भोपाल। Bhopal Canceled trains today : भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं, शिवपुरी-मोहाना के बीच जलभराव के कारण ट्रेन यातायात पर असर पड़ा है। जिसके कारण ग्वालियर – रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। वहीं भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त कर दी गई है। इनके अलावा दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल भी निरस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें: भारत, अमेरिका के कई साझे हित और मूल्य हैं : बाइडन प्रशासन

Bhopal Canceled trains today : साथ ही रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल का रूट बदला गया है, यह ट्रेन गुना-बीना होकर ग्वालियर के बीच चलाई जा रही है।

 ⁠

वहीं गुजरात और मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। ट्रैक में पानी भरे रहने के कारण रेलवे ने 2 अगस्त को हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस और हावड़ा से गुजरात के गांधीधाम जाने वाली गरबा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी को फेसबुक के जरिए फांसा, लेडी सब इंस्पेक्टर ने पहले दोस्ती की.. फिर सलाखों के पीछे पहुंचाया

trains canceled due to rain : रेलवे ट्रैक पर पानी रहने से धनबाद से हावड़ा रूट की ट्रेनें भी रद्द रहीं हैं, धनबाद से हावड़ा और हावड़ा से धनबाद आने जाने वाली ट्रेनें रद्द रहीं। इससे झारखंड से बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी हुई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि कई दिनों से हुई बारिश की वजह से हावड़ा और उसके आसपास भारी जलजमाव हो गया है।

रेल यात्री दें ध्यान.. यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द और रि-शेड्यूल की गईं.. देखिए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com