भोपालः Mass Namaz in DB Mall राजधानी के डीबी मॉल में सामूहिक नमाज पढ़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे मॉल में नमाज रोकने की मांग की। साथ ही ये भी कहा कि अगर नमाज नहीं रोकी गई तो मॉल के मेनगेट में हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी।
Read More: मोबाइल गेम खेलने के लिए 10000 रुपए महीने में रखा था आदमी, अचानक जीत गया 6 करोड़ रुपए, फिर…
Mass Namaz in DB Mall भोपाल के डीबी मॉल में सामूहिक नमाज पढ़ने के मामला सामने आया है। जब मॉल में नमाज पढ़ी जा रही थी तब बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर नमाज नहीं रोकी गई तो मॉल के मेनगेट पर बड़े स्तर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता एमपी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले को लेकर नाराजगी जताई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने मॉल प्रबंधन को मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधियां नहीं हो इसका ध्यान रखने को कहा। हंगामा मचने के बाद संस्कृति बचाओ मंच भी मैदान में आ गया है। आपको बता दें कि यूपी के लुलु मॉल में भी इस तरह का मामला सामने आया था।