Datia News: दांतरे मार्केट के दुकानों में लगी भीषण आग, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंचे विधायाक और फायर ब्रिगेड की टीम
Datia News: दांतरे मार्केट के दुकानों में लगी भीषण आग, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंचे विधायक और फायर ब्रिगेड की टीम
Fire In Shops
अरूण मिश्रा, दतिया:
Fire In Shops: जिले के कस्बा इंदरगढ़ में बीती रात दांतरे मार्केट में आग लगने से तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जल गई है। 5 दुकाने पूरी तरह जलकर खाक हो गई तो वहीं कई दुकानों का तमाम सामान जल कर राख हो गई है। इसके बाद करीब 200 दुकानें आनन फानन में खाली करवाई गई। नगर की दो में से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। चूंकि आग बेसमेंट की दुकानों में लगी थी तो उसे बुझाने में भारी दिक्कत हो रही थी।
मौके पर पहुंचे विधायक
Fire In Shops: मौके पर पहुंचे सेंवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह एवं एसडीएम प्रतिभा शर्मा ने भांडेर एवं सेंवड़ा से फायर ब्रिगेड बुलाई तब कहीं रात में दो बजे के बाद आग पर काबू पाया गया। नपा के पास दो फायर ब्रिगेड हैं जिनमें एक फायर ब्रिगेड खराब है जिसे नपा सुधरवा नहीं रही है। इस बात को लेकर सेंवड़ा क्षेत्र के विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने दुख प्रकट करते हुए नपा पर नाराजगी जाहिर की है। यह इंदरगढ़ नपा की घोर लापरवाही है। दो में से एक फायर ब्रिगेड सही है एक लंबे समय से खराब है। प्रशिक्षित कर्मचारी भी नपा के पास नहीं हैं । रात में तो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



