‘सड़क तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बना दी’, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर से कही ये बात

'सड़क तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बना दी',! Minister Faggan Singh Kulaste Compare road to Chick of Hema Malini

  •  
  • Publish Date - February 18, 2022 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

डिंडौरी: Faggan Singh Kulaste statement केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी में एक विवादित बयान दिया है, जिले के कलेक्टर रत्नाकर झा से उन्होंने सबके सामने कहा कि ठेकेदार ने सड़क तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बना दी है। लेकिन पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है, इसलिये सभी ठेकेदारों की बैठक लेकर निर्देश दीजिये कि सड़क निर्माण के दौरान बिछी हुई पाइपलाइन को नुकसान न पहुंचाएं। किसी कारणवश पाइपलाइन खराब होती है तो उसका सुधार कार्य करवाये।

Read More; छत्तीसगढ़ में आज 392 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, तीन की मौत, 589 डिस्चार्ज

Minister Faggan Singh Kulaste दरअसल कुलस्ते के काफिले को अमरपुर गांव के लोगों ने रोक लिया था। उन्हें समस्या बताई कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सड़क तो अच्छी बना दी है लेकिन पाइपलाइन उखाड़कर चला गया है, जिसके चलते गांव में पिछले पंद्रह दिनों से पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। इसी दौरान कुलस्ते ने ये बात कही।

Read More: इश्क, मोहब्बत और जहर! लड़की और लड़के के बीच था प्रेम संबंध, शादी का दबाव बनाने पर मारने की कोशिश