Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/ Image Credoit: File Image
Indore News: इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और एनडीए गठबंधन बिहार में 160 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा, जिस हिसाब से राहुल गांधी बार-बार वोट चोरी वोट चोरी कह रहे हैं, लोग अब उन्हें सीरियसली नहीं ले रहे।
Indore News: मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि जब परिणाम आएंगे, तब राहुल गांधी मुंह छुपाने के लिए विदेश चले जाएंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी को पहले से अपनी हार का अंदाजा है। इसलिए कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, तो कभी वोट चोरी के आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा, जब हार तय हो जाती है तो विपक्ष बहाने ढूंढने लगता है, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी लीडरशिप पर सवाल खड़े होंगे।