UP Road Accident News: बाइक और ऑटो में हुई टक्कर, दो सगे भाइयों की हुई मौत, 6 की हालत गंभीर
UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।
- वहीं इस हादसे में 6 लोगों को गंभीर चोट आई है।
UP Road Accident News: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 6 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अप्पने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक और ऑटो में हुई टक्कर
UP Road Accident News: अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने रविवार को बताया कि, शनिवार शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के हलालपुर गांव के निवासी एक परिवार के कुछ सदस्य टेम्पो में सवार होकर देवबंद के फतेहपुर गांव जा रहे थे। उन्होंने कहा कि रास्ते में टपरी-नागल मार्ग पर लाखनौर गांव के पास एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident News: सागर जैन ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने टेम्पो में सवार रहे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उनमें से प्रेम सिंह (65) और उसके सगे भाई रमेश (52) को मृत घोषित कर दिया और उनके शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। जैन ने बताया कि हादसे में घायल हुए छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



