Firing on brother and sister in Gwalior
Firing on brother and sister in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में भाई बहन की बाइक टकराने के मामूली विवाद पर बदमाश लोगों ने मारपीट कर गोलियां चला दी। गोली चलाने के दौरान भाई के पैर में गोली जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया और मारपीट से बहन के मामूली चोटे आई। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ की है। बाइक टकराने की शिकायत थाने में करने पर बदमाश बौखला गए थे और फिर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही भाई बहन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Firing on brother and sister in Gwalior : दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ में रहने वाले भाई सौरभ पाल और बहन संजू पाल कल रात मामा के यहां मकर संक्रांति के निमंत्रण पर खाना खाने जा रहे थे। जब वहां बाइक से सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे हैं एक अज्ञात बदमाश युवक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से टक्कर मारने पर जब भाई बहन ने इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज देना शुरू कर दिया और बहन भाई की वही मारपीट कर दी। जब भाई बहन इस घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस ने मारपीट की धारा में मामला दर्ज होने पर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया।
जमानत पर छूटने के बाद बदमाश युवक आज सुबह अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पहुंचा। जहां गाली-गलौज कर उनकी फिर से मारपीट कर दी। मारपीट के बाद एक युवक ने कट्टे से फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली सौरभ पाल के पैर में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया। वही मारपीट में उसकी बहन को मामूली चोटे आई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मारपीट और फायरिंग करने वाले विक्कू बाल्मिक, रविंद्र, हरिओम, अंकुश और अन्य लोग शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने भाई बहन की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ फायरिंग मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।