भोपाल/इंदौरः Phool Singh Baraiya Statement: मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। फूल सिंह बरैया के बयान के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है। विवादित बयान पर मध्यप्रदेश के नेता तो उन्हें घेर ही रहे हैं, साथ ही साथ अब राष्ट्रीय नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने अब फूल सिंह बरैया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बयान को लेकर सफाई देते नजर आ रहे हैं।
वीडियों में बरैया कह रहे हैं कि जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूँ। बरैया ने दावा किया, “मैं अपने समाज की 40 करोड़ महिलाओं के साथ खड़ा हूं. करोड़ों महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए फूल सिंह बरैया खड़ा है.”
Phool Singh Baraiya Statement: फूलसिंह बरैया ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर खूबसूरत लड़की दिख जाए तो किसी का भी दिमाग भटक सकता है। रेप की घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा रेप आदिवासियों के साथ होता है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों में, एससी में कौन-सी अति सुंदर महिला है? रेप क्यों होता है क्योंकि धर्मग्रंथों में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिल जाता है। बड़ी बात ये है कि फूल सिंह बरैया ने जिस कार्यक्रम में यह बात कही है उस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। फूलसिंह बरैया को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने फूलसिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि यह धर्मग्रंथ को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से तो मुझे आशा नहीं है क्योंकि वह नाकाम हैं। लेकिन प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। संबित पात्रा ने कहा- मैं शाम इंतजार करता हूं कि प्रियंका गांधी इस पूरे मामले में अपनी टिप्पणी देंगी। वह अपनी माता जी के पास जाएंगी और कहेंगी कि फूलसिंह बरैया को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूँ।
: विधायक श्री फूल सिंह बरैया. pic.twitter.com/mEkiF5z8VO
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2026