‘सिर पर लहसुन की बोरी और गले में प्याज की माला’ किसानों के साथ प्रदर्शन करते नजर आए विधायक हर्ष यादव, कम दाम मिलने से हैं परेशान
'सिर पर लहसुन की बोरी और गले में प्याज की माला' ! MLA Harsh Yadav Protest with farmers demanding fair price of garlic and onion
सागर: fair price of garlic and onion सत्ता में आने से पहले हर दल के नेता किसानों के अच्छे दिन लाने के वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद कौन किसान ये भी उन्हें याद नहीं रहता। ऐसा सिर्फ भारत के एक राज्य में नहीं बल्कि अधिकतर राज्यों में देखा जाता है। फसलों का सही दाम नहीं मिलने से किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। इसी बीच लहसुन-प्याज के कम दामों से परेशान किसानों के साथ कांग्रेस विधायक ने अनोखा प्रदर्शन किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
fair price of garlic and onion मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसानों को लहसुन-प्याज का सही दाम नहीं मिल रहा है। उचित दाम नहीं मिलने से किसान सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक हर्ष यादव को उनका समर्थन मिला।
प्रदर्शन के दौरान विधायक हर्ष यादव भी किसानों के साथ सिर पर लहसुन की बोरी उठाकर और गले में प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। बता दें कि प्रदेश के देवरी में सबसे ज्यादा लहसुन-प्याज उत्पादक किसान हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा।

Facebook



