नेता जी को हवाई फायर करना पड़ा महंगा! बचाव के लिए दी सफाई, जांच को लेकर कही ये बात
MLA sunil Saraf Safai कांग्रेस MLA सुनील सराफ ने दी सफाई, खिलौने वाली बंदूक से किया था हवाई फायर, मैं जांच के लिए तैयार हूं
MLA sunil Saraf Safai
MLA sunil Saraf Safai: भोपाल। अनूपपुर के कोतमा विधायक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। हाल ही में उनका नए साल पर पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे है साथ ही हाथ में पकड़ी रिवाल्वर से हार्ष फायर भी करते नजर आ रहे है।
MLA sunil Saraf Safai: इस मामले में सुनिल सराफ का बयान सामने आया है। विधायक ने IBC24 से एक्सक्लूसिव बात करते हुआ बता कि उन्होंने खिलौने वाली बंदूक से हवाई फायर किया था। BJP हर जगह जल्दबाजी दिखाती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं जांच के लिए तैयार हूं। मेरे पास जितने कारतूस इशू हुए उसका रिकॉर्ड मेरे पास है।
MLA sunil Saraf Safai: हार्ष फायर का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए SP को कार्रवाई के निर्देश दिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुनील सराफ ने जो किया वे गलत था। गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी। गौरतलब है कि सुनील सराफ महिला से छेड़खानी मामले में जमानत पर बाहर है। ट्रेन में महिला से विधायक सुनील सराफ ने छेड़खानी की थी।

Facebook



