MP News in Hindi | Source : Mohan Yadav X
भोपालः Mohan Cabinet Meeting मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट की बुलाई है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में यह बैठक शुरू होगी। साल 2025 की दूसरी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में अगले माह होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और निवेश नीति में किए जाने वाले बदलावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सीएम के निवेशकों को आमंत्रित करने जापान दौरे पर भी बैठक में जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में 28 जनवरी तक जिलों में मनाए जाने वाले आनंद उत्सव को लेकर सीएम मंत्रियों के साथ विचार करेंगे और प्रभार के जिलों में दौरे के दौरान विभागीय समीक्षा के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देश देंगे।
Mohan Cabinet Meeting पिछले हफ्ते हुई बैठक में पशुपालकों की आय बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया था। मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश डेयरी बोर्ड और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एक अनुबंध करने जा रही है, जिसके जरिए पशुपालकों की दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा सके और उनकी आमदनी में भी इजाफा हो सके।
इन कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव कई और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ। यादव विदिशा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेंगे। 5:00 बजे सीएम हाउस में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक लेंगे।