MP Assembly Monsoon Session 2025: मोहन सरकार का 23 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा आवंटन

MP Assembly Monsoon Session 2025: मोहन सरकार का 23 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा आवंटन

MP Assembly Monsoon Session 2025: मोहन सरकार का 23 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा आवंटन

MP Assembly Monsoon Session 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 10:56 pm IST
Published Date: July 30, 2025 10:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा ₹1602.30 करोड़ का प्रावधान
  • गृह विभाग को ₹124.20 करोड़
  • विपक्ष ने किया विरोध

भोपाल: MP Assembly Monsoon Session 2025 मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2356.80 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे बुधवार को सदन में प्रस्तुत किया, जिसमें स्वास्थ्य, आपदा राहत, पुलिस, तकनीकी शिक्षा समेत कई विभागों को राशि का आवंटन किया गया है।

Read More: Jabalpur Doctor Murder Case: डॉक्टर की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार 

MP Assembly Monsoon Session 2025 बजट में सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए रखी गई है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सभी क्षेत्र में विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान मूल बजट में भी किए गए हैं और जहां राशि की जरूरत पड़ी है। वहां अनुपूरक बजट में व्यवस्था की जा रही है। वहीं विपक्ष ने चर्चा के दौरान कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है, अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य, आपदा राहत, पुलिस, तकनीकी शिक्षा समेत कई विभागों को राशि का आवंटन किया गया है। इसमें 1003.99 करोड़ राजस्व मद, 1352.81 करोड़ पूंजीगत मद में प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।

 ⁠

Read More: MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया बाढ़ के हालातों का जायजा, जवानों ने 2900 लोगों को किया रेस्क्यू, मदद करने वालों का होगा सम्मान

अनुपूरक बजट में गृह विभाग के अंतर्गत केंद्रीकृत पुलिस कॉल सेंटर और नियंत्रण तंत्र के लिए 62.20 करोड़, अपराध एवं अपराधियों पर निगरानी के लिए 57 करोड़ तथा पुलिस बल के व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजस्व विभाग को राष्ट्रीय आपदा शमन निधि से प्राप्त 88.72 करोड़ की राशि तथा आपदा लेखांकन के लिए 9.85 करोड़ (राज्यों का 10 प्रतिशत अंशदान) का प्रावधान दिया गया है।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 1602.30 करोड़ का प्रावधान प्राप्त हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग को यूनिटी मॉल निर्माण के लिए 142 करोड़, विकास प्राधिकरणों को अनुदान के रूप में 20 करोड तथा सिटीज-2.0 के स्टेट एक्शन विभाग को पुलों के निर्माण के लिए 50 करोड़, वृहद निमोण के लिए 40 करोड़ तथा एनडीबी से वित्त पोषित सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तहत निजी तकनीकी कॉलेजों व संस्थानों की सहायता के लिए 113.15 करोड़ का प्रावधान है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत 30 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। बजट में सभी विभागों के लिए राशि का प्रावधान है। उधर अनुपूरक बजट पर सियासत शुरू हो गई है,विपक्ष ने अनुपूरक बजट पर सवाल खड़े किए है तो सत्ता पक्ष ने अनुपूरक बजट की तारीफ की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।