Bhopal News: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, जिले के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी, एक्टिव हुए दो नए सिस्टम

Bhopal News: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, जिले के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी, एक्टिव हुए दो नए सिस्टम Monsoon activated in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 09:09 AM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 09:09 AM IST

भोपाल: Monsoon activated in MP मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून। हफ्ते भर के ब्रेक के बाद बारिश ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ी है। कई जगहों पर कम बारिश के चलते फसलें खराब हुई तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं भोपाल, ग्वालियर सहित 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

Read More: अब छात्र नहीं कर सकेंगे सुसाइड…! हॉस्टल और पीजी में लगाए जा रहे ये सुरक्षित डिवाइस 

कम बारिश से फसले हुई खराब

बता दें कि जून महिने में कम बारिश के चलते सोयाबीन, धान, गन्ना की फसलों को नुकसान हुआ। जून से लेकर अब तक 588.7 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 640.9 मिमी की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। वहीं खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, रीवा सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में दो नए सिस्टम सक्रिए हुए जिसके चलते 9 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Raipur News: छत्तीसगढ़ के मौसम में हुआ बदलाव, दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना, फिर लग सकता है मानसून में ब्रेक 

Monsoon activated in MP बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है जिससे इस इलाके में बारिश नहीं हुई है। लेकिन वहीं सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, जबलपुर, रीवा, संभाग के कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं भोपाल, उज्जैन के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें