Morena news: पत्नी और ताऊ के साथ मिलकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए किया ये काम
पत्नी और ताऊ के साथ मिलकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए किया ये काम brother killed real brother along with wife and uncle
brother killed real brother along with wife and uncle
Brother killed real brother along with wife and uncle: मुरैना। जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर बेरखेड़ा गांव में जमीन की खातिर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मृतक वीरू कुशवाहा दिल्ली में मेट्रों पर नौकरी करता था। युवक कई दिन बाद अपने घर आया हुआ था, उसने जो जमीन का टुकड़ा खरीदा था उसे लेकर उसके ताऊ, भाई और भाभी काफी नाराज हो गए। इसको लेकर उसे लगातार मुंहवाद होता चला आ रहा था। बात यही तक नहीं रुकी, ताऊ और भाई ने मिलकर युवक वीरू कुशवाह की लाठी पत्थरों से हत्या की हत्या करने के बाद शरीर को जलाकर उसकी राख नदी में फेंक दी।
READ MORE: बदमाशों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी! घर के सामने ही व्यापारी के साथ की खौफनाक हरकत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामपुर कलां पुलिस ने बताया कि वीरू कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी बेरखेड़ा दिल्ली मेट्रो में काम करता था। छुट्टी पर गांव आया हुआ था किसी बात को लेकर उसका ताऊ बाबू कुशवाह और भाई महेश से विवाद हो गया, जिसके चलते ताऊ और भाई ने उसकी डंडे पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी।
READ MORE: ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी, ऐसी समस्याओं से हो रहे परेशान
हत्या में भाई की पत्नी भी शामिल थी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शरीर को रात्रि में जलाकर उसकी राख बांसरी नदी के पानी में फेंक दी। पुलिस को जांच के दौरान नदी से कुछ जली हुई हड्डियां एवं चिता के अवशेष जप्त किए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने साक्ष्य मिलने के बाद मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है पुलिस ने ज्ञात और 1 दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

Facebook



