Due to the arbitrariness of the contractor, the pit is being filled with plastic waste
धमतरी। शहर में घरो से निकलने वाले कचरा को दानीटोला वार्ड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है, जिसके निबटान के लिए दिल्ली की एक कपंनी को ठेका दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए प्लास्टिक कचरा को रामपुर वार्ड स्थित पानी टंकी के पास रिहायशी क्षेत्र में भारी मात्रा में डाल दिया गया है, जिससे वार्डवासियों में काफी आक्रोश है।
दरअसल रामपुर वार्ड स्थित पानी टंकी के पास गड्ढे को मिट्टी मुरूम से पाटा जाना था, लेकिन निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते गड्ढों को घरों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरो से पाट दिया गया। यही नहीं पाटने के नाम पर कचरों का पहाड़ खडा कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां उनके घर के छत के लेबल से भारी मात्रा में कचरा डाला गया है। ऐसे में बारिश के दिनों में ये इलाका जलमग्न हो जायेगा। इसके साथ ही यंहा से असहनीय बदबू से भी लोग परेशान हो गए है।
वार्ड पार्षद ने बताया कि इससे लगा हुआ आंगनबाडी और स्कूल भवन है। इसके बाद भी निगम के अफसरो एंव ठेकेदार के व्दारा मनमानी की गई है। बहरहाल निगम प्रशासन का कहना है कि प्लास्टिक कचरा को वंहा से हटाने के लिए निर्देश दिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें